ये दौलत भी ले लो, ये शोहरत भी ले लो
Lyrics: Sudarshan Faakir
Singer: Jagjit Singh, Chitra Singh
ये दौलत भी ले लो, ये शोहरत भी ले लो,
भले छीन लो मुझसे मेरी जवानी।
मग़र मुझको लौटा दो बचपन का सावन,
वो कागज़ की कश्ती, वो बारिश का पानी।
मोहल्ले की सबसे निशानी पुरानी,
वो बुढ़िया जिसे बच्चे कहते थे नानी,
वो नानी की बातों में परियों का डेरा,
वो चेहरे की झुर्रियों में सदियों का फेरा,
भुलाए नहीं भूल सकता है कोई,
वो छोटी-सी रातें वो लम्बी कहानी।
कड़ी धूप में अपने घर से निकलना
वो चिड़िया, वो बुलबुल, वो तितली पकड़ना,
वो गुड़िया की शादी पे लड़ना-झगड़ना,
वो झूलों से गिरना, वो गिर के सँभलना,
वो पीपल के पल्लों के प्यारे-से तोहफ़े,
वो टूटी हुई चूड़ियों की निशानी।
कभी रेत के ऊँचे टीलों पे जाना
घरौंदे बनाना,बना के मिटाना,
वो मासूम चाहत की तस्वीर अपनी,
वो ख़्वाबों खिलौनों की जागीर अपनी,
न दुनिया का ग़म था, न रिश्तों का बंधन,
बड़ी खूबसूरत थी वो ज़िन्दगानी।
Download Free Jagjit Singh Ghazals Lyrics in Hindi, Pankaj Udhas Ghals, Free Lyric Search, Other Singers Ghals & Lyrics, Find Lyrics, Lyris to a Song.
Blog Archive
-
▼
2010
(14)
-
▼
March
(14)
- शोला हूँ भड़कने की गुजारिश नहीं करता,
- देने वाले मुझे मौजों की रवानी देदे,
- ग़म का खजाना तेरा भी है मेरा भी
- चराग़-ओ-आफ़ताब ग़ुम
- दिल-ए-नादान तुझे हुआ क्या है
- नज़र नज़र से मिलाकर शराब पीते हैं
- जो भी बुरा भला है अल्लाह जानता है
- ये दौलत भी ले लो, ये शोहरत भी ले लो
- उनके देखे से जो आ जाती है मुँह पे रौनक
- बाज़ीचा-ए-अतफ़ाल है दुनिया है मेरे आगे Lyrics: ...
- प्यार का पहला ख़त लिखने में वक़्त तो लगता है Lyr...
- अपने हाथों की लकीरों में बसा ले मुझको Lyricist: ...
- बात साक़ी की न टाली जाएगी Lyricist: Habib Jaleel...
- बोल रहा था कल वो मुझसे हाथ में मेरा हाथ लिए Lyri...
-
▼
March
(14)
Friday, March 26, 2010
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment